cgprimenews.com@दुर्ग/बेमेतरा. नवागढ़ थाना ग्राम नादल में नाबालिक बालिका की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग घर में घायल अवस्था में मिली थी। खेत में कामकर घर लौटे माता पिता ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो कलेजा दहल गया। तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालिक घायल कैसे हुई। किसने उस पर प्राणघातक हमला किया है।
नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर भरद्वाज ने बताया कि बुधवार को नाबालिग के माता पिता खेत गए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो खून से लथपथ बेटी को देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन तुरंत लड़की को लेकर नवागढ़ अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बालिका को सीधे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। रायपुर पहुंचने से पहले ही बालिका की रास्ते में मौत हो गई। नाबालिग के शव को मॉर्च्युरी में रखावाया गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
परिजनों को शक, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि परिजन सीधे बालिक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। थाने में सूचना पर टीम गांव पहुंची। मृत नाबालिग के परिजनों ने बाताया कि वो खेत गए थे वापस आए तो घर में बालिका घायल थी, जिसे नवागढ़ हॉस्पिटल ले गए। रायपुर ले जाते वक्त बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला हत्या का है। उन्होंने एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस को उसकी जानकारी दी है।
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
नवागढ़ एसडीओ पी राजीव वर्मा ने बताया परिजन घायल स्थिति में बच्ची को उपचार के लिए नवागढ़ हॉस्पिटल लाए थे। हायर सेंटर जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के शक के आधार पर टीम हरेक पहलुओं पर वारिकी जांच में जुटी है।