बीजेपी ने किसानों से किए वादे को 8 साल बाद निभाया
CG Prime News@भिलाई. सुशासन दिवस के तौर पर मनाई जा रही अटल जयंती पर राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों को 8 साल पुरानी बकाया बोनस राशि का वितरण कर उन्हें तोहफा दिया। इस दौरान गुंडरदेही में रहने वाले किसानों के चेहरों खिल उठे।
गुंडरदेही के कचांदुर ग्राम में दो वर्ष का बकाया धान बोनस वितरण कार्यक्रम में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुंडरदेही वीरेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य बालोद संध्या भारद्वाज, सौरभ चोपड़ा, थाना सिंह मंडावी, खेमलाल साहू, लेखराम साहू सहित बड़ी संख्या में गुंडरदेही ब्लॉक के कृषक और ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब हो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग अंतर्गत कुल 5 शाखाओं से 40 समितियों के माध्यम से वर्ष 2014-15 की राशि 4423.24 लाख एवं वर्ष 2015-16 की राशि 3752.49 लाख सहित कुल 8175.73 लाख रूपये की बोनस राशि का वितरण आज इस कार्यक्रम में किया गया।