छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बंद को मिला जुला समर्थन, कवर्धा में व्यापारियों ने घटना के विरोध में बंद रखी दुकानें, इधर CSP से भिड़े पूर्व विधायक

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड (Kawardha loharidih murder case) को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शनिवार को पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया था। जिसका मिला-जुला असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला। घटना वाले जिले कवर्धा में व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूरी तरह बंद रखी। कवर्धा के अलावा बिलासपुर, मुंगेली, जगदलपुर में सुबह से दुकानें बंद रही।

डिप्टी सीएम बोले राजनीति न करे कांग्रेस
रायगढ़ में बंद कराने निकले पूर्व कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक की वहां सीएसपी से बहस हो गई। दोनों आपस में भिड़ गए, काफी देर तक नोकझोंक हुई। पूर्व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक पुलिस व्यापारियों से दुकान खोलने को कह रही थी। इधर दुर्ग में लाठी लेकर निकले कांग्रेसियों ने बलपूर्वक दुकानें बंद करवाई। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस घटना पर राजनीति न करे।

मेयर भी निकले बंद कराने
रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज और मेयर ढेबर के साथ सुबह से कांग्रेसी बंद कराने निकले थे। कहीं हाथ जोड़कर तो कहीं बलपूर्वक व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की गई। रायपुर चैंबर ने कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं दिया है। मेडिकल जैसी जरूरी सेवाओं पर बंद का असर नहीं था।

यह है पूरा मामला
कवर्धा के लोहारीडीह निवासी शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उपसरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। 15 सितंबर रविवार को हुई इस घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को घुसने नहीं दिया। पुलिस पर पथराव हुआ और जिले के एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। कवर्धा में हुई मॉब लिंचिग में मृतक उप सरपंच रघुनाथ और शिव प्रकाश के बीच पुरानी रंजिश, पॉलिटिकल वॉर और वर्चस्व की लड़ाई का खुलासा हुआ।

हत्या के आरोप में पकड़े गए युवक प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में पिटाई के बाद मौत से राजनीति और गरमा गई। गिरफ्तार ग्रामीणों ने पुलिस पर अवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी और मारपीट का आरोप लगाया। जिसके बाद सीएम ने कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं सीएम साय ने कवर्धा कांड के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।