शरारती तत्वों ने कार जलाया, दूसरी चलती कार में लगी आग


– जिला अस्पताल के क्लर्क की कार

CG Prime News@भिलाई. पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत बोरसी मधुवन नगर सड़क-4 में जिला अस्पताल के क्लर्क की कार को शरारती तत्वों ने आग लगा दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इधर भिलाई नगर थाना क्षेत्र में चलती कार में आग लग गई। दोनों मामले में दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।

पद्मनाभपुर टीआई आईपीएस उमेश गुप्ता ने बताया कि आधी रात को बाइक पर सवार दो युवक कार के पास आए। ज्वलनशील पदार्थ कार में फेका और आग लगा दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।

टीए बिल्डिंग के पास चलती कार में लगी आग

भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना गुरुवार रात टीए बिल्डिंग के पास की है। सुपेला इंदिरा नगर वार्ड-6, मकान- 147 निवासी सुरज कुमार निगम अपनी कार से टाउनशिप सेक्टर की ओर गया था। लौटते समय टीए बिल्डिंग के पास पहुंचा। उसी समय कार से धुंआ निकलने लगा। कार को रोककर उतर गया। इतने में कार जलने लगी। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे। आग को बुझा दिया, लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। गनीमत है कि जानमाल को नुक्सान नहीं हुआ।