रायपुर . Minister OP Chaudhry राजधानी में छत्तीसगढ़ कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने आज मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी दो प्रमुख मांगें हैं। पहली, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की जाए और दूसरी, सरकार द्वारा उनके विभागों का स्पष्ट निर्धारण किया जाए। संघ के सदस्यों का कहना है कि Minister OP Chaudhry अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
Minister OP Chaudhry को दिया ज्ञापन
Minister OP Chaudhry फिलहाल सुबह से ही कंप्यूटर ऑपरेटर संघ धरने पर बैठा हुआ है और राज्य सरकार को लेकर नारेबाजी की जा रही है। स्पीच संघ के पदाधिकारी ने निर्णय लिया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह आए दिन हड़ताल और प्रदर्शन करते रहेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को इसके संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है। Minister OP Chaudhry बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर संघ वेतन वृद्धि को लेकर कई वर्षों से मांग करता आ रहा है। जिसको पहले कांग्रेस सरकार ने और बाद में भाजपासरकार सरकार ने भी टाल दिया।
