Monday, December 29, 2025
Home » Blog » हेलमेट और फेसमास्क पहने व्यापारियों के चौखट तक पहुंची पुलिस, लॉकडाउन में बेवजह घर से न निकलने का दिया संदेश

हेलमेट और फेसमास्क पहने व्यापारियों के चौखट तक पहुंची पुलिस, लॉकडाउन में बेवजह घर से न निकलने का दिया संदेश

by cgprimenews.com
0 comments

cgprimenewc.com@भिलाई. शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते पुलिस फिर से कमर कस लिया है. लॉकडाउन के पहले दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला दल बल के साथ सड़क पर उतरे. तीन दर्जन से अधिक बाइक पर सवार अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रैली निकली. लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने और व्यापारियों को 7 बजे तक दुकान बंद करने की समझाइश दी.

दुर्ग मार्केट में सोमवार शाम को शनिचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, तकिया पारा, ग्रीन चौक और राजेन्द्र चौक तक बाइक रैली निकाली गई. पेट्रोलिंग के माध्यम से दुर्ग की जनता को कोरोना महामारी के दौरान मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी. सीएसपी विवेक शुक्ला लोगों से कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने का अपील की.

7 बजे के बाद दुकान बंद

सीएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना के अंतर्गत शनिचरी बाजार, चंडी मंदिर चौक, मान होटल, सराफा लाइन, इंदिरा मार्केट और तकिया पारा होते हुए ग्रीन चौक और राजेंद्र पार्क चौक वाले क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग की गई. उनके साथ कोतवाली टाआई राजेश बांगड़े, मोहन नगर टीआई नरेश पटेल, पदमनाभपुर चौकी प्रभारी येनु देवांगना समेत अन्य कर्मचारी थे. पेट्रोलिंग कर दुकानदारों को भी 7 बजे के बाद दुकान चालू ना रखने की हिदायत दी गई.

ad

You may also like

Leave a Comment