@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर एम्स (AIIMS Raipur) में एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। मृतक मेडिकल स्टूडेंट की पहचान रंजीत भोयार (25 वर्ष) ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाले के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को लगता है कि रंजीत ने दवा का ओवरडोज इंजेक्शन में भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। असल वजह पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आएगी।
डिप्रेशन में था स्टूडेंट
बताया जा रहा है कि रंजीत 2018 से एम्स में पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल वह पीजी इंटर्न था। इंटर्न में फेल होने से उसकी पढ़ाई एक साल पिछड़ गई थी। इस वजह से वह लगातार डिप्रेशन में रहने लगा था। फिलहाल, पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है।
हॉस्टल वार्डन को सूचना दी
पुलिस के मुताबिक मृतक रंजीत एम्स के पीजी हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को बाजू के कमरे में रहने वाले साथी छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा खुला हुआ था लिहाजा, उसने अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। उसने फौरन इसकी सूचना हॉस्टल वार्डन को दी। जिसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने उसकी जांच की तब तक वह मर चुका था।
