MBBS छात्र गया जेल, बलात्कार के बाद युवती को घुमा रहा था

CG Prime News @भिलाई. युवती को शादी के झांसा देकर उसके साथ बलात्कार का आरोपी MBBS छात्र अंशुल फौजदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में युवती को फंसा लिया। तीन साल तक उसका दैहिक शोषण किया। अब शादी करने से इनकार कर रहा। पुलिस ने आरोपी अंशुल फौजदार (25वर्ष) के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी अंशुल फौजदार (25वर्ष) राजस्थान से आकर कंचादूर सीएम मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा था। इसी बीच एक 22 वर्षीय युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद पिछले तीन वर्षो से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करते रहा। युवती जब भी शादी के लिए बोलती तो उसे धमका देता था। परेशान युवती ने थाना में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंशुल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।