भिलाई . छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा (class) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (Exame) का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा (class)12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे।
परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। इस साल दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों के 26,657 बच्चे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे। इस साल दुर्ग जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है।
स्कूलों में 40 फीसदी कोर्स अधूरा
जिले की सरकारी स्कूलों में अभी भी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों की तैयारी अधूरी है। यह समय रिवीजन के लिए होना चाहिए, लेकिन अभी तक स्कूलों में 40 फीसदी तक कोर्स अधूरा है। कई स्कूलों में तो बच्चों का कॉन्सेप्ट तक भी क्लीयर नहीं है, क्योंकि वहां विषय का शिक्षक ही नहीं है। ऐसे में अब जिला शिक्षा विभाग के सामने रिजल्ट सुधारने की चुनौति है। जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों का परफॉर्मेंस सुधारने की हिदायत भी दी गई है।
कमजोर बच्चों का ओरिएंटेशन
टाइम-टेबल जारी होने के बाद अब जिला शिक्षा विभाग कक्षा के कमजोर बच्चों को चिन्हिांकित करने की जुगत में जुटेगा। उनका ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा। कौन सा बच्चा किस तरह के सवाल हर नहीं कर पा रहा है, यह परखा जाएगा। इसके अलावा जिले में गठित विषय विशेषज्ञों के समूह के द्वारा विषय शिक्षकों का ओरएिंटेशन प्रोग्राम भी कराया जाएगा।
टाइम-टेबल जारी
बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी होने के साथ अब स्कूलों में बच्चों का परफॉर्मेंस सुधारने के लिए कोशिश शुरू हो गई है। स्कूलों में कोर्स कंपीलेशन को लेकर चर्चा करेंगे।
अरविंद मिश्रा, डीईओ, दुर्ग