मरवाही उपचुनाव: जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका, अमित और ऋचा जोगी का नामांकन निरस्त

रायपुर@CGPrimeNews. अमित जोगी और ऋचा जोगी मरवाही का उपचुनाव नहीं लड़ पाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने दोनों का नामांकन निरस्त कर दिया है। राज्य बनने के बाद यह पहली बार है जब मरवाही से जोगी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। जाति प्रमाण पत्र मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति ने अमित जोगी के प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया, जबकि जिला स्तरीय छानबीन समिति ने पहले ही ऋचा जोगी के प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया था।

इसी को आधार बनाकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अमित और ऋचा के नामांकन को निरस्त कर दिया। इसके बाद अब यहां कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। मरवाही उपचुनाव में नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अमित जोगी का नामांकन निरस्त करने की मांग की थी। धु्रव ने निर्वाचन अधिकारी को लिखे अपने पत्र में कहा कि हाई पावर कमेटी अजीत जोगी के जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर चुकी है।

कमेटी के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, लेकिन इस पर कोई स्टे नहीं दिया गया। एफआईआर दर्ज कर जांच पर भी रोक नहीं लगाई गई है। जब पिता को ही गैर आदिवासी वर्ग का माना गया है तो अमित जोगी आदिवासी कैसे हो सकते हैं। गोंगपा और संतकुमार नेताम ने भी शिकायत कर रद्द करने की मांग की थी। बता दें कि इस मामले को लेकर अमित और ऋचा जोगी दोनों कोर्ट जा सकते हैं। राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी की ओर से कहा गया है कि डाक के जरिए अमित जोगी को नोटिस भेजा गया था। समिति का तर्क था कि 23 अगस्त 2019 को कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। बेटे की जाति पिता की जाति से ही तय होती है। ऐसे में अमित जोगी को कंवर नहीं माना जा सकता है।

Leave a Reply