मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से लगाई छलांग, आत्महत्या की वजह तलाश रहीं पुलिस

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना 11 सितंबर बुधवार सुबह 9 बजे की है। इस वारदात से मलाइका पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक्ट्रेस के सर से पिता का साया छिन गया है। इस खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड में शौक की लहर दौड़ पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

मलाइका अरोड़ा इस समय पुणे मे थी वह आनन-फानन में मुंबई के लिए रवाना हो गई है। अभी तक सामने नहीं आया है कि एक्ट्रेस के पिता ने ये बड़ा कदम क्यों उठाया है। अभी उनके शव को बाबा अस्पताल में रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक किसी तरह के सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है। अनिल अरोड़ा ने आत्यहत्या जैसा कदम क्यों उठाया है, इसकी असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी मृत्यु से पूरा अरोड़ा परिवार गम में डूबा हुआ है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही उनके एक्स पति अरबाज खान मौके पर उनके मुबंई वाले घर पहुंचे गए हैं। फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर ये क्या हुआ है।