Mahadev satta app: शेयर ब्रोकर केडिया गिरफ्तार, सट्टे की ब्लैक मनी करता था वाइट, कोलकाता में ED ने दबोचा

MAHADEV SATTA APP

CG Prime news@रायपुर. महादेव सट्टा ऐप (Mahadev satta app) मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया। ED ने तुरंत आरोपी केडिया को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर ईडी को दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने शेयर ब्रोकर केडिया को वेस्ट बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। ED ने इस गिरफ्तार की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सांझा की है।

Read More: DMF घोटाला, निलंबित IAS रानू साहू को कमीशन पहुंचाने वाला कारोबारी गिरफ्तार, ED ने किया स्पेशल कोर्ट में पेश

सौरभ को दुबई पुलिस ने किया है गिरफ्तार

महादेव सट्टा एप के मुख्य संचालक सौरभ चंद्राकर को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में दुबई में गिरफ्तार किया गया है। इंटरपोल ने दुबई पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की। सौरभ चंद्राकर पर आरोप है कि उन्होंने महादेव एप के जरिए 6000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।

ब्लैक मनी को करता था वाइट

ED ने जिस गौरव केडिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया है वह महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नितिन टिबरेवाल समेत ऑनलाइन बैटिंग ऐप से जुड़े लोगों के लिए शेयर खरीदता बेचता था। साथ ही सट्टे से आने वाली ब्लैकमनी को शेयर ट्रेडिंग कर वाइट मनी बदलने काम करता था।

क्या है महादेव बेटिंग ऐप

महादेव बेटिंग ऐप को ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online satta) के लिए बनाया गया है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स नाम से लाइव गेम (Live Game) खेलते थे। ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला। छत्तीसगढ़ में इस ऐप को सबसे ज्यादा यूज किया जाने लगा। इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था।