जामुल पुलिस को आना पड़ा, घर पर नहीं मिला राजेश मिश्रा
CG Prime News@भिलाई. ऑनलाइन ऐप महादेव घोटाले को लेकर ईडी की टीम हाउसिंग बोर्ड एचआईजी 23|61 निवासी राजेश मिश्रा के घर पहुंची। टीम ने दरवाजा खटखटाया तो राजेश मिश्रा का छेटा भाई राकेश मिश्रा निकला। ईडी उन्हें समन देने लगे, तो राकेश आक्रामक हो गया। ईडी की अधिकारियों की आईडी से लेकर पूरी जानकारी ली। ईडी ने जब समझा कि बात बिगड़ सकती है, जामुल पुलिस से संपर्क कर सुरक्षा के लिए बल मांगे। फिलहाल ईडी की टीम परिवार से राजेश मिश्रा के बारे में पूछताछ कर रही है।
जानिए राजेश मिश्रा को ईडी का समन क्यों आया
बता दें दुर्ग में पदस्थ आरक्षक भीम सिंह यादव महादेव ऐप घोटाने में रायपुर जेल में है। ईडी ने जब जांच शुरु की। तब पता चला कि उसकी पत्नी सीमा यादव के बैंक खाते में लाखों रुपए जमा किए गए थे। वह रकम हाउसिंग बोर्ड निवासी राजेश मिश्रा और दिलीप यादव खाते से डाले गए है। दिलीप यादव को बताया जा रहा है कि अर्जुन यादव का रिश्तेदार है। इस वजह से ईडी की टीम पूछताछ के लिए राजेश मिश्रा क समन देने पहुंचे।
नेहरु नगर अर्जुन यादव के घर पहुंची ईडी
ईडी की टीम मोतिलाल नेहरु नगर ईस्ट निवासी अर्जुन यादव के घर पहुंची। जहां महादेव ट्रेलर कंपनी संचालित है, लेकिन ईडी को वहां भी ताला लटका मिला। बता दें भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव, भाई अर्जुन यादव और छोटा भाई सहदेव यादव घर से फरार बताए जा रहे है।
