तांत्रिक के झांसे में आकर गंवा दिए लाखों रुपए, अब मदत की गुहार लगाने युवक पहुंचा पुलिस के पास

भिलाई@ CG Prime News. तांत्रिक ने एक युवक से व्यापार में लाभ होने का लालच देकर 3 लाख रुपए ठग लिया, जब उसने 3 लाख रुपए की और मांग की तो युवक ने मना कर दिया। इसके बाद तांत्रिक ने उसे व्यापार में नुकसान कर देने की धमकी दी। उसकी धमकी से परेशान युवक भागते हुए थाना पहुंचा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड इंडस्ट्रियल एरिया भिलाई निवासी रवि कुमार वाघे का फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम है और उसकी पावर हाउस में दुकान भी है। सितम्बर 2021 में प्रार्थी की मुलाकात बालोद निवासी गंगेश बारले से हुई थी। गंगेश ने व्यापार में कई गुना वृद्धि करने के लिए पूजा पाठ करवाने का सुझाव दिया और उसकी ग्राम झलप, जिला महासमुंद निवासी नेमु मांडले (55 वर्ष) उसकी पहचान करवाई। इसके बाद रवि आरोपी नेमु मांडले के घर गया था।

पूजापाठ में आएगा 3 लाख रुपए का खर्च

नेमु मांडले ने रवि से कहा कि पूजा पाठ करने से तुम्हारा व्यापार कई गुना बढ़ जाएगा। पूजापाठ करने में 3 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसके साथ ही उसने उसे धमकी भी दी कि यदि पूजा उसकी जगह किसी दूसरे से करवाओगे तो वह उसके व्यापार को जड़ से खत्म कर देगा। कुछ दिनों बाद रवि 3 लाख रुपये का इंतजाम करके अपने दोस्तों के सामने नेमु मांडले को पूजा के लिए रुपए दिए। रुपए देने के कुछ दिन बाद ही नेमु मांडले ने फिर से 3 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर और तीन लाख रुपए नहीं दिए तो उल्टा असर होगा। इस पर रवि ने अपने आपको ठगा सा महसूस किया और जामुल पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।