Lok Sabha Election 2024: दुर्ग में भाजपा-कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विजय और राजेंद्र के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, CM बोले महादेव याद है…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2024) के तृतीय चरण निर्वाचन के नामांकन जमा करने के दूसरे दिन दुर्ग जिले में भारी गहमा-गहमी रही। भाजपा (CG BJP) और कांग्रेस (CG Congress) प्रत्याशी ने पूरे जोर-शोर से शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल किया। सोमवार को नामांकन रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजेंद्र चौक से कलेक्ट्रेट तक सड़क में आवागम बाधित कर दिया था। सोमवार को चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को जमा किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, निर्दलीय हरिश्चंद्र साहू और शक्ति सेना से सविता बंजारे शामिल है।

राजेंद्र को मिला पूर्व सीएम भूपेश का साथ
कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन जमा करने के दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के लिए सभा की। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा ऐप में 500 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। इन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। सीएम ने कहा कि, आने वाले समय में 70 प्लस वालों का आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज किया जाएगा।

पांच ने खरीदा नामांकन
दुर्ग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को पांच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें भानुप्रसाद चतुर्वेदी निर्दलीय, अंजुबेन केमे एकम सनातन भारत दल, राकेश कुमार साहू न्याय धर्म सभा, भागबली सिवारे निर्दलीय और एएच सिद्दकी (अली हुसैन सिद्दकी) निर्दलीय शामिल है। अब तक 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। 5 लोग नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।