– कबाड़ी ललित घर से फरार
CG Prime News@भिलाई. छावनी लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया प्रिसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन कंपनी की बाउंड्री वाल फांदकर लोहे की प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपियों में नाबालिग समेत लोहे का प्लेट खरीदने वाला कबाड़ी भी पकड़ाया है। वहीं कबाड़ी ललित को पुलिस फरार बता रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे की प्लेट और एक पिकअप जब्त किया है।
जामुल टीआई याकुब मेनन ने बताया कि 14 व 15 दिसम्बर की दरमियानी रात की घटना है। प्रिसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन 139- सीएफ लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में 50 प्लेट चोरी हो गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। टीम ने संदेहियों पर नजर रखना शुरु की। इस बीच तीन संदेही नाबालिग पकड़ाए। उनसे पूछताछ की। तीनों आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी की प्लेट्स को कबाड़ी मोहम्मद चांद और विक्की को बेचा है। दोनों कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। जब कड़ाई से पूछताछ की गई। तब चोरी के प्लेट्स को खरीदना स्वीकार कर लिया। कबाडिय़ों का सरगना ललित को बेचना बताया।
विमल मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में चोरी का प्लेट्स खपाया
टीआई ने बताया कि टीम के साथ ललित के यार्ड में दबिश दी। वाहन चालक घनश्याम यादव और प्रिंस भट्टी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने चोरी की प्लेट्स को पिकअप से एसीसी चौक विमल मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के शरद मेश्राम के यहां डंप किया। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम को भेजकर आरोपी शरद मेश्राम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 50 लोहे के प्लेट्स को जब्त किया।
