बंद गोदाम से 12 लाख की शराब पकड़ाई, मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार

ट्रक में राखड़ के साथ 200 पेटी शराब जब्त, एमपी से अवैध शराब की तस्करी

CG Prime News@भिलाई. हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क के बंद गोदाम में दबिश देकर एक ट्रक 12 लाख रुपए की मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश से 10 चक्का ट्रक के डाले में राखड़ की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की है।

शनिवार को सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूप में पत्रवार्ता में नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग ने बताया कि सूत्रों से पता चला कि 10 चक्का ट्रक में कुछ लोग मध्यप्रदेश की ओर से भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर लाए हैं, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज इंजीनियरिंग पार्क के एरिया में किसी बंद गोदाम में ट्रक को छिपाकर रखे हैं। एएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में टीम गठित की। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा, एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा के साथ टीम ने इंजीनियरिंग पार्क क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अंतत: इंजीनियरिंग पार्क स्थित बंद पड़ी एक गोडाउन में उक्त ट्रक अंदर खड़ा दिखाई दिया। गेट में अंदर से ताला लगा हुआ था।

इंजीनियरिंग पार्क के पास थी नई गोदाम

टीम बंद गोदाम में दबिश दी तो पूरी ट्रक शराब से भरी थी। टीम गोदाम के अंदर घुसकर देखने पर ट्रक में दो युवक बैठे मिले। पूछताछ में आरोपी महाराष्ट्र ग्राम वंदी निवासी हेल्फर गणेश कुमार (36 वर्ष) और नागपुर अमरावती आसिफ सैयद (44 वर्ष ) कबूल किया। यहां तक आरोपियों ने बताया कि ट्रक में राखड़ भरा है, जिसे उक्त गोडाउन में खाली करने आना बताए। जब टीम ट्रक की तलाशी करने पर डाला में मात्र 6 फीट के एरिया में राखड़ भरा होना और डाला के शेष एरिया में अवैध शराब की पेटियां भरी मिली।