32 लाख से ज्यादा के शराब, महुआ लाहन और वाहन जब्त

चुनाव से पहले पकड़े अवैध शराब के 36 प्रकरण

CG Prime News@दुर्ग. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर अब तक 36 मामले पकड़े हैं। इन मामलों में 32 लाख से ज्यादा के देशी व विदेशी मदिरा के साथ शराब बनाने में उपयोगी महुआ लाहन और परिवहन में उपयोग किए जा रहे वाहनों को पकड़ा है। मामले में पकड़े गए लोगों के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव में शराब के परिवहन व भंडारण जैसी शिकायतें रहती है। इसे रोकने आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में अक्टूबर में 36 प्रकरण पकड़े गए। इस प्रकरणों में 117.56 बल्क लीटर देशी व विदेशी मदिरा, महुआ शराब 1 हजार 230 बल्क लीटर, महुआ लाहन 41 हजार 400 किलोग्राम, 1 दो पहिया वाहन और 1 चार पहिया वाहन जब्त किए गए है।

सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जब्त मदिरा व वाहन का बाजार मूल्य लगभग 32 लाख 70 हजार 350 रूपए आंकी गई है।
दुकानों में 445 कैमरों की नजर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव में अवैध मदिरा के नियंत्रण के लिए टीम गठित कर लगातार गश्त व पतासाजी की जा रही है। इसके अलावा सभी मदिरा दुकानों की 455 कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। सुबह व रात्रि गश्त के लिए अधिकारियों की विशेष टीम का गठन किया गया है।

आसवनी व बाटलिंग प्लांटों पर नजर

उन्होंने बताया कि जिले के सभी आसवनी व बॉटलिंग इकाई के साथ गोदामों की आकस्मिक जांच की जा रही है। जिले में शराब व मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन व धारण पर रोकथाम के लिए शिकायत दर्ज कराने टेलीफोन नंबर भी जारी किया गया है। टेलीफोन 0788-2325836 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।