@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@राजनांदगांव. लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के बोल बिगडऩे लगे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राजनांदगांव में सभा के दौरान कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकडऩे वाला आदमी चाहिए। मोदी का सिर फोडऩे वाला आदमी चाहिए। हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी को भारत से चीन भेज दे और ये आदमी भूपेश बघेल हैं। कुछ दिनों पहले ही जाने-माने उद्योगपति नवीन जिंदल के भाजपा में प्रवेश करने से चरण दास महंत ने उन्हें गाली दी थी। प्रेस वार्ता के दौरान नवीन जिंदल को लेकर महंत ने अभद्र भाषा का प्रयोग करतेे हुए जूते मारने की बात कही थी।
चुनाव आयोग पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के इस विवादित बयान से छत्तीसगढ़ में सियासी पारा चढ़ गया है। विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता चुनाव आयोग में शिकायत करने पहुंच गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन नबीन बोले की- कांग्रेस का इतिहास रहा है गाली-गलौज करना। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विवादित बयान पर कहा कि गाली-गलौज करके छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अपमान कर रहे है महंत… इस पर शख्त कार्रवाई होगी।
दोबारा नहीं देंगे प्रवेश
नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि अगली बार भूपेश बघेल या कोई और सीएम बनेंगे, तो जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, उनको दोबारा नहीं लेना है। ना हमें पैसे से मतलब है और ना कौड़ी से मतलब है। कांग्रेस से जिसे पा रही है, बीजेपी उसे लेकर जा रही है। पता नहीं क्या हो गया है। हम बड़े-बड़े आदमियों को बेवकूफ बनते देख रहे हैं।