दो लोगों को बेंच दी जमीन, धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पूर्व में जा चुका है जेल

CG Prime News@दुर्ग. कोतवाली पुलिस ने पाटन विधानसभा क्षेत्र की दो लोगों को जमीन बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गजेन्द्र कुमार साहू के खिलाफ धारा 418, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है।

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 19 फरवरी को खुर्सीपार सेक्टर-11 निवासी मासूक हुसैन ने शिकायत की। 11 मार्च 2014 को पाटन ग्राम गब्दी निवासी आरोपी गजेन्द्र कुमार साहू पिता झमेन्द्र कुमार (38 वर्ष) से 0.21 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया। 3 लाख रुपए में खरीदा और रजिस्ट्री कराया। लेकिन आरोपी ने भूमि का प्रमाणीकरण नहीं किया। कुछ ही दिन बाद इसी जमीन को दूसरे व्यक्ति को बेंच दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।