Big breaking: त्रिशूल से प्रहार कर युवक की हत्या, पहचान छुपाने चेहरे को पेट्रोल से जलाया

चोरी के लोहा का बटवारे में हुआ विवाद, दिन दहाड़े हुई घटना

CG Prime News@भिलाई. पुलगांव थाना अंर्तगत रसमड़ा हाइवे पर स्थित सतबहिनियां मंदिर के पास एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मंदिर के त्रिशूल से युवक पर प्राणघातक प्रहार किया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पहचान छुपाने बाइक से पेट्रोल निकाला। उसके चेहरे पर डालकर आग लगा दिया। जिससे आधा शरीर जल गया। सूचना पर एसपी शलभ सिन्हा, दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर, डीएसपी प्रभात कुमार, डीएसपी राजीव शर्मा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे गए है। पुलिस मर्ग पंचनामा कर मामले को जांच में लिया है।

पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 1 से 3.30 बजे के बीच रसमड़ा हाइवे सतबहिनियां मंदिर के पास की है। मौके पर लोहे के एंगल मिले है। इससे संदेह है कि चोरी के लोहा की बटवारा करते समय मंदिर के पास विवाद हो गया। आरोपी ने मंदिर से त्रिशूल निकाला और प्रहार कर दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। पहचान छुपाने के लिए अपनी बाइक से पेट्रोल निकला और युवक के चेहरे पर उड़ेला। इसके बाद माचिस मारकर भाग गया। युवक का आधा शरीर जल गया है। पुलिस की टीम मृतक की पहचान करने में जुड़ गई है। पुलिस ने मौके से एक बोरी एल्युमिनियम वासर मिला है। रायपुर पासिंग एक बाइक भी बरामद किया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मंदिर के पास एक अधजली लाश मिली है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है। मामले में जांच की जा रही है।