Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रायगढ़-तमनार मुख्यमार्ग पर बने केशलापाठ पुल भरभराकर गिरा, एक साइड से भारी वाहनों का आवागमन बंद

रायगढ़-तमनार मुख्यमार्ग पर बने केशलापाठ पुल भरभराकर गिरा, एक साइड से भारी वाहनों का आवागमन बंद

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG Prime News

रायगढ़. तमनार मुख्य मार्ग पर गोढ़ी और आमाघाट के बीच केशलापाठ पुल एक साइड भर-भरा कर गिर गया। पुल का एक किनारा क्षति ग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। दूसरे किनारे से वाहन चालक गाड़ी ब्रिज से पार करने से डर रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद खाली गाड़ियां ब्रिज से पार करने लगे।

घटना बुधवार दोपहर 2:20 बजे की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तमनार पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रेफिक को व्यवस्थित करने में पुलिस अमला जुट गया। खाली गाड़ियों के दूसरे साइड से पार कराया गया। फिलहाल पुलिस ने भारी गाड़ियों का आवागमन अभी बंद कर दिया है। फोर व्हीलर और हल्की गाड़ियों को ही ब्रिज पार करने की इजाजत दी गई है। इस घटना की जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई है। जिनके विभागीय अफसर कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने ब्रिज की स्थिति को देखा। गाड़ियों के वजन के हिसाब से ब्रिज पार करने की अनुमति दी।

You may also like