कवर्धा. Kawardha breaking कवर्धा में हुई आगजनी की घटना के बाद छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस ने बंद करवाया है। कांग्रेस के इस बंद का मिला-जुला असर प्रदेशभर में देखने को मिला है। राजधानी रायपुर से लेकर दंतेवाड़ा तक बंद का बहुत ज़्यादा असर नहीं है। कवर्धा के लोहारीडीह आगजनी घटना के बाद पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत मामले में कांग्रेस ने प्रदेश बंद बुलाया है। कांग्रेस का आरोप है प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।कांग्रेस के बंद को चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने समर्थन नहीं दिया है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने क्या कहा?
Kawardha breaking कांग्रेस के बंद को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। अपराध बढ़ रहे हैं। कोई सुरक्षित नहीं है। जनहित में बंद को सभी का समर्थन मिल रहा है। रायपुर मेयर एजाज़ ढेबर का आरोप है कि क़ानून व्यवस्था लचर हो गई है। उप मुख्यमंत्री से उनका क्षेत्र कवर्धा ही संभल नहीं रहा है, उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए।
कवर्धा breaking डिप्टी सीएम का जलाया पुतला
कवर्धा में भी इस बंद का व्यापक असर देखने को मिला।साहू समाज के युवाओं ने गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया। साहू समाज के युवा व पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई। लोहारिडीह आगजनी घटना के बाद साहू समाज के लोगों में आक्रोश है.कल ही समाजिक बैठक कर आठ सूत्रीय मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया थ। इधर धमतरी जिले के कांग्रेस नेताओं ने सुबह से ही धमतरी बंद कराने सड़कों पर निकले। धमतरी में बस सेवा,पेट्रोल पंप, स्कूल, सब्जी मंडी, मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं।
Kawardha breaking कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को पद से हटा दिया है। वहीं रेंगाखार थाने के निरीक्षक समेत 23 पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इधर राजनांदगांव रेंज आईजी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया। ASI कुमार मंगलम और महिला आरक्षक अंकित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।

