Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » करीना कपूर फिर मचाएंगी धमाल, सितंबर में आ रही है मच अवेटेड फिल्म, टीजर हुआ लॉन्च

करीना कपूर फिर मचाएंगी धमाल, सितंबर में आ रही है मच अवेटेड फिल्म, टीजर हुआ लॉन्च

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

करीना कपूर KARINA KAPOOR खान जल्द ही एक नई थ्रिलिंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म का शानदार टीजर भी रिलीज हो गया है। एकता आर कपूर और हंसल मेहता की नई फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में करीना लीड रोल में हैं। फिल्म का नया टीजर रिलीज होते ही छा गया है और फैंस फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। हंसल मेहता अपने अलग तरह के जॉनर में काम करने के लिए जाने जाते हैं। मगर इस बार वो सस्पेंस थ्रिलर की दुनिया में एंगेजिंग नरेटिव के साथ कदम रखने जा रहे हैं। ये करीना कपूर खान की हमेशा की फिल्मों से काफी अलग होने वाला है। टीजर में आप करीना का इंटेंस और थ्रिलिंग परफॉर्मेंस की झलक देख सकते हैं।

करीना कपूर खान का पहले शानदार पोस्टर आया और अब टीजर ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। करीना कपूर खान इस फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में हैं, जिसे देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। फैंस करीना को मिस्ट्री थ्रिलर में देखने के लिए उत्साहित हैं। ‘वीरे दी वेडिंग’ और ‘क्रू’ के बाद, करीना कपूर खान और एकता आर कपूर ने एक बार फिर साथ आए हैं और उम्मीद है कि इस बार भी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।

द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान के साथ आपको ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे सितारे भी दिखेंगे। इस फिल्म के कहानी नसीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है। एकता कपूर के साथ करीना कपूर भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।

ad

You may also like