Home » Blog » कपिल देव पांडेय एसीसीयू, राजेश मिश्रा संभालेंगे सुपेला थाना

कपिल देव पांडेय एसीसीयू, राजेश मिश्रा संभालेंगे सुपेला थाना

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

7 टीआई और 13 एसआई का तबादला

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग में 7 थाना प्रभारी और 13 एसआई का तबादला हुआ है। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने तबादला आदेश जारी किया। कानून व्यवस्था में कसावट और अपराध नियंत्रण के लिए सर्जरी की गई है।

इसमें उतई थाना टीआई कपिल देव पांडेय को एसीसीयू और रक्षित केन्द्र से राजेश मिश्रा को सुपेला थाना की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रक्षित केन्द्र से मनीष शर्मा को उतई, आनंद शुक्ला को नेवई, विजय यादव को पुलगांव, चंद्रकांत कोसरिया को यातायात और वंदिता पानिकर को महिला थाना से प्रभारी नियंत्रण कक्ष यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।

ad

You may also like