IPS अभिषेक पल्लव को कबीरधाम, अब शलभ सिन्हा दुर्ग जिले के कप्तान


छत्तीसगढ़ में 13 जिले के एसपी का तबादला

CG Prome News@भिलाई. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने 13 जिले के पुलिस अधीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमें में खलबली मच गई। इसी आदेश में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का तबादला हुआ।

दुर्ग जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का तबादला कर कबीरधाम की जिम्मेदारी दी गई। दुर्ग जिले की कमान आईपीएस शलभ सिन्हा को मिली है। वीवीआईपी जिले में राजनीतिक दलों के साथ तालमेल, लगातार ईडी की कार्रवाई की रिपोर्टिंग देना एसपी शलभ सिन्हा के सामने बड़ी चुनौती होगी।

दुर्ग जिले में अपने 13 महीने के कार्यकाल में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कई बड़े अपराधों को सुलझाया। अपराधियों के छक्के छुड़ाते रहे। जिले में पुलिसिंग की एक अलग परिभाषा गढ़ा। कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के साथ-साथ नए जमाने के ट्रैंड को अपना टूल्स बानाया। सोशल मीडिया पर मुखर होकर सामने आए। लाइव प्रेस कॉफ्रेंस में आरोपियों को सामने लाए और सार्वजनिक पूछताछ शुरु की।

सोशल मीडिया पर वायरल होने की डर

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पकड़े गए आरोपियों की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस लेना शुरु किया। इससे अपराधियों में सोशल मीडिया पर वायरल होने का डर सताने लगा। वहीं ट्रैफिक रुल को तोडऩे वालों को सोशल मीडिया में उनकी कर करतूतों को वायरल किया। इसके परिणामस्वरुप 47 प्रतिशत लोग अब हेलमेट पहनने लगे।