जमीन घोटाला आरोप में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार, 10 गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम

हेमंत सोरेन ने राज्पाल सीपी रामकृष्णन को इस्तीफा सौंप

CG Prime News@भिलाई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सियासी ड्रामें के बीच अपना इस्तीफा दे दिया। इधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। हेमंत सोरेन ने रांची के बड़गाई में दस्तावेजों की हेराफेरी कर जमीन की खरीदी बिक्री के आरोप है। ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। हेमंत राजभवन पहुंच कर राज्याल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा सौंप दिया।

इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल ने वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया और चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। चंपई सोरेन अभी यातायात और आदिवासी-पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे। चंपई सोरेन के कहा कि हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। 82 सदस्यीय विधानसभा (एक मनोनित) में बहुमत का आंकड़ा 42 है। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन के के आवास पर 10 गाड़ियों में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के साथ ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। पिछली बार की तरह इस बार भी ईडी की टीम हाई गैजेट्स से लैस थे। ईडी टीम ने पूरे कार्रवाई का वीडियो शूट भी कराया। ताकि निष्पक्ष कार्रवाई हो सके। ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू कर दी।