छत्तीसगढ़ में बीच सड़क 30 लाख के गहनों की लूट, ज्वेलरी शो रूम की महिला कर्मचारियों से बैग छीनकर भागे बाइक सवार, CC टीवी में हुए कैद

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायगढ़. रायगढ़ में एक ज्वेलरी शो रूम के तीस लाख से ज्यादा के गहनों की लूट हो गई। घटना मंगलवार रात की है। चक्रधर नगर स्थित ओम ज्वेलर्स की महिला कर्मचारी रात करीब 9 बजे दुकान से गहनों से भरा बैग लेकर निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश गहनों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। लूटे गए गहनों की कीमत 30 से 31 लाख रुपए बताई जा रही है। लूट का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो नकाबपोश युवक बाइक पर भागते हुए नजर आ रहे हैं।

शहर में की गई नाकेबंदी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर शहर से बाहर आने-जाने वाले हर रास्ते पर नाकेबंदी कर दी गई। सभी बाहरी रास्ते में पुलिस लोगों से पुलिस पूछताछ में जुटी रही। पुलिस को आशंका है कि दोनों बदमाशों ने कई दिनों की रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।

बैग में 30 से 31 लाख की ज्वेलरी
श्री ओम ज्वेलर्स के संचालक के साथ थाना पहुंचे सराफा संघ के सचिव राहुल सोनी और सहसचिव ने बताया कि बैग में करीब 400 से 470 ग्राम सोने की ज्वेलरी रही होगी। उसकी कीमत तकरीबन 30 से 31 लाख है। मंगलवार को हुई लूट की घटना के बाद बुधवार को श्री ओम ज्वेलर्स के संचालक के साथ सराफा संघ के पदाधिकारी भी रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।