प्रधानमंत्री की सिल्वर कप केस स्टडी प्रतियोगिता में IPS रामगोपाल गर्ग को मिला प्रथम पुरस्कार

भिलाई. दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने 2024 के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री सिल्वर कप केस स्टडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके राज्य को गौरवान्वित किया है। राम गोपाल गर्ग का केस स्टडी, जिसका शीर्षक पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी का उपयोग था। बता दें केस सुलझाने के उनके अभिनव तरीकों और आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों के इस्तेमाल ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

गौरतलब है कि सितंबर 2023 में रायगढ़ में एक्सिस बैंक डकैती मामले को सुलझाने में “गैट पैटर्न एनालिसिस” के अभूतपूर्व अनुप्रयोग को प्रदर्शित किया। उस समय रायगढ़ के डीआईजी रहे गर्ग ने छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वैज्ञानिक तकनीक की शुरुआत की थी। उनकी टीम ने संदिग्धों के अनोखे चलने के पैटर्न का विश्लेषण किया, जिससे उन्हें रिकॉर्ड 15 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया। इस मामले में 5.62 करोड़ रुपए की वसूली हुई, जिसने राज्य के लिए अपराध-सुलझाने में एक नया आयामस्थापित किया। सीबीआई के साथ अपने कार्यकाल के दौरान विकसित तकनीक का लाभ उठाने में गर्ग की विशेषज्ञता, मामले के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण थी, जिसने राज्य के अग्रणी तकनीक-प्रेमी अधिकारियों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को बढ़ाया।