नेवई, छावनी, जामुल, वैशालीनगर और कुम्हारी थाना की संभालेंगे
CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बुधवार को लाइन में तैनात निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी। वहीं तीन टीआई का तबादला कर दूसरे थाना भेजा गया। इस बदलाव से कानून व्यवस्था में कसावट आएगी।
पुलिय अधीक्षक ने कुम्हारी, जामुल, वैशाली नगर, छावनी और नेवई के थाना प्रभारी बदल दिए। आदेश के अनुसार रक्षित केंद्र में पदस्थ संजीव कुमार मिश्रा को कुम्हारी नया थाना की जिम्मेदारी दी। वहीं रक्षित केंद्र में तैनात निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को नेवई भेजा गया। नेवई से निरीक्षक ममता अली शर्मा का तबादला कर वैशाली नगर किया गया। कुम्हारी टीआई केशव कुमार कोसले जामुल के नए थाना प्रभारी बनाएं गए। छावनी में पदस्थ निरीक्षक नवी मोनिका पांडेय प्रभारी डीसीबी, डीसीआरबी, डीएसबी की जवाबदारी दी।रक्षित केंद्र में तैनात राजधानी रायपुर से आए सोनल ग्वाल को छावनी का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
टीआई से बने डीएसपी
उल्लेखनीय है कि वैशाली नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शोरी व जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक याकूब मेमन को सरकार ने उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत कर दिया है। फिलहाल प्रदीप और याकूब के नई पदस्थापना आदेश जारी नहीं हुआ है। आदेश मिलने के बाद संबंधित जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे।