4 लाख 17 हजार रुपए गांजा और तीन मोबाइल
@R.Sharma
भिलाई. पावर हाउस में गुरुवार को तीन युवक बस के इंतजार में पिट्ठू बैग लिए खड़े थे। पुलिस को तीनों संदिग्ध दिखे तो गिरफ्तार कर लिया। जब पूछताछ की और उनके बैंग की तलासी ली। बैंग में गांजा की थक्की देख पुलिस के आंखे बड़ी हो गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
एएसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रवार्ता में बताया कि एसीसीयू टीम को इसकी सूचना कि जगदलपुर से गांजा खरीद कर तीन संदिग्ध युवक बिहार जा रहे है। तीन पिट्ठू बैंग लिए है और पावर हाउस बस स्चैंट के सामने बाइक शोरुम के पास खड़े है। एसीसीयू निरीक्षक तापस सिंह नेताम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तानों संदिग्धों को दबोच लिया। थाना लाकर पूछताछ की। तब आरोपियों गांजा बिहार ले जाना स्वीकार किया।
जगदलपुर के अजय से खरीदा था गांजा
सीएसपी हरीष पाटिल ने बताया कि आरोपी अजीत कुमार, जीपक कुमार सिंह और बिगन अंसारी तीनों बिहार के है। पूछताछ में बताया कि जगदलपुर के अजय से 40 किलो 900 ग्राम गांजा खरीदा है। उसे बिहार ले जा रहे थे।
![](https://cgprimenews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250130-WA0026.jpg)