दुर्ग जिले में 3 बच्चों के पिता ने चाकू से जीभ काटा, मंत्र जाप करके पत्थर पर रखा, ग्रामीण बोले शिव भक्त है, भगवान को अर्पित किया

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में एक शिव भक्त ने अपनी जीभ अपने हाथों से काटकर एक पत्थर पर रख दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। यह पूरा मामला अंजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम थनौद है। मिली जानकारी के अनुसार 8 मई सुबह गांव के तालाब के पास अचानक एक 33 वर्षीय युवक राजेश्वर निषाद ने अपना जीभ काटकर एक पत्थर के पास रख दिया। गांव वालों ने उसे लहूलूहान हालत में देखकर तत्काल 108 को सूचना दी।

खुद लेकर आया था चाकू
सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए जिला अस्प्ताल दुर्ग ले जाया गया। अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण धु्रव ने बताया कि राजेश्वर सुबह 8 बजे अपने घर से निकलकर तालाब आया। यहां एक पत्थर के पास बैठकर कुछ मंत्र पढ़ा। उसके बाद उसने अचानक चाकू से अपना जीभ काटकर पत्थर के पास रख दिया। राजेश्वर ने जिस चाकू से जीभ काटा है, वह चाकू खुद अपने साथ लाया था।

तीन बच्चों का है बाप
ग्रामीणों ने बताया कि राजेश्वर शंकर भगवान की पूजा करता है। शिव जी को भेंट करने के लिए उसने अपना जीभ काटा है। राजेश्वर शादीशुदा है। उसकी पत्नी गूंगी है और उसके तीन बच्चे है। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर लिया है और इस घटना को अंधविश्वास मानकर मामले की जांच कर रही है। जीभ कटने की वजह से राजेश्वर का बयान नहीं हो पाया है। वहीं इस घटना के बाद युवक की पत्नी और बच्चे सकते में आ गए हैं।