Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दुर्ग जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 260 लोगों पर कार्रवाई, बिना हेलमेट के मिले 4552 लोग, पुलिस बोली अब होगा लाइसेंस सस्पेंड

दुर्ग जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 260 लोगों पर कार्रवाई, बिना हेलमेट के मिले 4552 लोग, पुलिस बोली अब होगा लाइसेंस सस्पेंड

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 260 लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं महज पांच महीने में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 4552 लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया है। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस द्वारा जनवरी माह से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और शराब पीकर वाहन न चलाने जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत के मुख्य कारणों में से दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहनना और शराब व अन्य नशे का सेवन कर वाहन चलाना है। जिसमें कमी लाने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे और सेन्ट्रल एवेन्यू में हेलमेट अनिवार्य किया गया है।

ब्रीथ एनेलाइजर से जांच
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं उन पर कार्रवाई करते हुए समझाईस दी जा रही है। इसी प्रकार देर रात प्रतिदिन जिले के प्रमुख मार्गों में दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहन चालकों को ब्रीथ एनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा है। वाहन चालक नशे की हालत में तो नहीं है। नशे में पाए जाने वाले वाहन चालक का वाहन जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेड करने के लिए परिवहन विभाग को सूचित किया जा रहा है।

की गई कार्रवाई
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस वर्ष 2024 में जनवरी माह से 15 मई तक कुल-4552 दो पहिया वाहन चालकों पर हेलमेट की धारा के तहत और 260 वाहन चालकों पर ड्रीक एण्ड ड्राईव धारा के तहत कार्रवाई की गई है। डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी।

ad

You may also like