@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@धमतरी. धमतरी में एक आदमखोर तेंदुए ने एक 3 साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया। मासूम बच्ची घर के आंगन पर खेल रही थी, तभी तेंदुए ने हमला कर करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। इस दौरान घर पर मौजूद माता-पिता ने चीख पुकार मचाई। लोगों के पहुंचने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूरा मामला सांकरा रेंज के दरीपारा गांव का है।
बिछाया जाल
तेंदुए के शिकार के बाद बच्ची की मौत पर वन विभाग ने कहा कि मृत बच्ची के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग जगहों पर लगी है। अलग-अलग जगहों पर जाल बिछाए गए हैं। टीम का कहना है कि तेंदुए को पकड़कर दूसरे इलाके में छोड़ेंगे।
25 दिन के अंदर दूसरी बार किया हमला
वन विभाग के मुताबिक संतोष कुमार की बेटी को तेंदुआ ने शिकार बनाया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वन अमला अभी भी गांव में डटा हुआ है। ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि वह घर से बाहर न निकलें। बता दें 25 दिन के भीतर तेंदुए के अटैक की ये दूसरी घटना है। इससे पहले बिरगुड़ी रेंज में भी एक बच्ची को उठा ले गया था। 2 दिन बाद उसके अवशेष मिले थे।
