@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक कॉलेज के प्रोफेसर ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी रेंजर पत्नी की बीच सड़क पिटाई कर दी। जिसके बाद पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पीडि़त पत्नी ने बताया कि पति उसको बच्चों के साथ छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अलग रहता है।
पति के कार के देखकर रूकी
पुलिस ने बताया कि करगीरोड कोटा रेस्ट हाउस के पास रहने वाली पीडि़त पत्नी वन विकास निगम में रेंजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पोस्टिंग बेलगहना में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर हुई है। वो कोटा से बेलगहना जाना-आना करती हैं। दो दिन पहले वो देर शाम करीब 7.50 बजे ऑफिस से लौट रहीं थीं। तभी कोटा के अंडर ब्रिज के पास अपने पति की कार को देखी।
दोनों करने लगे पिटाई
जब वो कार के पास गई, तब उसमें से सुरभि पांडेय उतरीं। उसने गाली गलौज करते हुए कहा कि आ हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे। फिर इतना कहते ही कार के बाहर खड़े पति दिलीप ने रेंजर को पीछे से पकड़ लिया। वहीं, सुरभि पांडेय उनका बाल पकड़कर हाथ को मरोड़ दिया और थप्पड़ मारने लगी। इस दौरान पति ने गर्दन पकड़ कर उनकी पिटाई की। इस मामले की शिकायत रेंजर ने कोटा थाने में की है, जिस पर पुलिस ने प्रोफेसर और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
