छत्तीसगढ़ में बॉयफ्रेंड ने कराया अपनी ही गर्लफ्रेंड का गैंगरेप, साजिश के तहत बुलाया और फिर कर दिया दोस्तों के हवाले, वीडियो भी बनाया

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. जशपुर जिला में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड का दोस्तों से गैंगरेप करा दिया। पीडि़त युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन नाबालिग भी शामिल है। गैंगरेप का एक नाबालिग ने वीडियो बना लिया है। आरोपियों ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी युवती को दी थी। यह पूरा मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी शशि मोहन सिंह ने गैंगरेप की शिकायत के बाद रात में ही एसडीओपी चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व एक टीम बनाया। पुलिस की स्पेशल टीम ने कुछ ही घंटे में आरोपी प्रेमी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (19), रितेश कुजूर (20) निवासी सरईटोली और 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया। 3 बालिग आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, 3 नाबालिग को पूछताछ के बाद बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

रात में गांव के डेम के पास बुलाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, मार्च 2022 में वो काम करने केरल गई थी। 25 मई 2024 को केरल से लौट कर बड़ी मम्मी के गांव पहुंची। जिसके बाद 26 मई को प्रेमी रसल कुजूर से मिलने के लिए ग्राम लोरो दोफा गई थी। जहां दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध भी बनाया, फिर 27 मई की सुबह प्रेमी वहां से चला गया। बाद में फोन से बातचीत करते हुए प्रेमिका को मिलने के लिए रात करीब 7-8 बजे उसे गांव के डैम के पास बुलाया, जहां उसके दोस्त पहले से मौजूद थे।

दोस्तों ने किया गैंगरेप
युवती ने पुलिस को बताया कि बॉयफ्रेंड अचानक विवाद होने का बहाना बनाकर वहां से चला गया। जिसके बाद उसके 5 दोस्त युवती को खींचकर डैम से थोड़ी दूर खेत के पास ले गए। जहां मारपीट कर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को वहीं छोड़कर वहां से भाग गए।