छत्तीसगढ़ में युवा कारोबारी ने दी खुद को मारने की सुपारी, हत्यारा बोला-यही सच, मैंने सीने से सटाकर गोली चलाई, पुलिस को स्टोरी पर भरोसा नहीं

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ में सरगुजा के युवा कारोबारी अक्षत अग्रवाल की हत्या की गुत्थी उलझती ही जा रही है। आरोपी के बयान को सुनकर पुलिस भी हैरान है कि आखिर कोई क्यों खुद को मारने की सुपारी देगा। अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या के बाद पकड़े गए आरोपी संजय मंडल ने पुलिस को बताया कि अक्षत ने खुद उसे बुलाकर मारने के लिए कहा। अक्षत ने खुद अपनी सुपारी उसे दी थी। बता दें कि आरोपी के खिलाफ गांधीनगर थाने में ऑम्र्स एक्ट, रेप, मारपीट सहित 7 मामले दर्ज हैं।

सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच
सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने कहा कि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। अक्षत के पास मिले तीन पिस्टल कहां से आए। अक्षत ने स्वयं की सुपारी क्यों दी। पुलिस इन सवालों के जवाब की तलाश कर रही है।

कार में मिला था शव
अंबिकापुर के अंबिका स्टील इंडस्ट्रीज के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल (23) का शव बुधवार को चठिरमा गौशाला के पास जंगल में उसकी कार में मिला था। उसके हत्या के आरोपी संजय मंडल को पुलिस ने पकड़ा। उसने ही अक्षत के शव की बरामदगी कराई। संजय मंडल ने अक्षत अग्रवाल को तीन गोलियां मारी थी।

स्टोरी पर भरोसा नहीं
पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय मंडल ने पुलिस को बताया है कि मौके पर अक्षत अग्रवाल ने खुद को मारने के लिए सुपारी दी थी। आरोपी संजय मंडल को अक्षत ने 2 सोने की चेन, ब्रेसलेट और अंगूठी के अलावा 50 हजार रुपए कैश दिए थे। आरोपी ने बिल्कुल सटाकर अक्षत अग्रवाल के सीने में गोलियां दाग दी। एसपी योगेश पटेल ने कहा कि कोई स्वयं की हत्या की सुपारी देगा, यह अब तक हमने भी नहीं सुना है। पुलिस को भी आरोपी की स्टोरी पर भरोसा नहीं है। पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी और अक्षत की हुई थी मुलाकात
एसपी योगेश पटेल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को आरोपी और अक्षत की मुलाकात हुई थी। आरोपी पहले अक्षत अग्रवाल की फर्म में कर्मचारी था। वह स्वयं आरोपी के घर के पास पहुंचा था, जहां दोनों की मुलाकात हुई। शाम करीब सवा 6 बजे फिर से अक्षत अग्रवाल आरोपी संजय मंडल के घर के पास पहुंचा। वहां से वह बनारस रोड में आए।

साफ्ट टारगेट के एंगल से जांच
सरगुजा एसपी ने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया है कि अक्षत अग्रवाल स्वयं शाफ्ट टार्गेट बना। यह भी संभव है कि अक्षत अग्रवाल ने किसी और की हत्या या डराने के लिए सुपारी देने आरोपी संजय मंडल को बुलाया था, लेकिन आरोपी ने एकांत में पैसे एवं जेवरों को देखकर अक्षत अग्रवाल को ही गोली मार दी। हालांकि अब तक आरोपी इस बयान पर ही अड़ा हुआ है कि स्वयं मृतक अक्षत ने अपने को मारने के लिए ही सुपारी दी थी। एसपी ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है। गांधीनगर थाने में उसके खिलाफ ऑम्र्स एक्ट, रेप, मारपीट सहित 7 मामले दर्ज हैं।