छत्तीसगढ़ में सराफा कारोबारी की घर में घुसकर हत्या, भागते हुए क्रेटा कार लूटकर ले गए नकाबपोश हत्यारे

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. कोरबा में रविवार देर रात सराफा कारोबारी की घर में घुसकर हत्या (businessman murdered in Korba) कर दी गई। उसके बाद हत्यारे कारोबारी की क्रेटा कार लूटकर भाग गए। पूरा मामला कोरबा के घटना CSEB चौकी क्षेत्र के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी गोपाल राय सोनी की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या की गई। जिसके विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने सराफा कारोबार बंद रखा। वहीं कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या पर दुख जताया है।

Read more: Big News: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत….

पुलिस ने की नाकेबंदी
कारोबारी की हत्या की सूचना मिलते ही रात में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल लालूराम कॉलोनी पहुंचे। देर रात तक शहर के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए कॉलोनी और चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, नया ट्रांसपोर्ट नगर के लालू राम कॉलोनी में अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी का घर है। रात करीब 9 बजे घर पर दो नाकाबपोश बदमाश घुस आए। उन्होंने किसी धारदार हथियार से कारोबारी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गए। घटना के दौरान बीमार पत्नी घर पर ही थी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सराफा कारोबार बंद रहा
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि, जिस तरह से घर घुसकर एक प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी की हत्या की गई है, यह निंदनीय है। हालांकि, हत्यारों ने कोई लूट और डकैती नहीं की है। केवल सूटकेस में रखे जमीन के दस्तावेज लेकर गए हैं। इसके विरोध में कोरबा के सराफा व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी है।