छत्तीसगढ़ में 12 वीं के छात्र ने रिजल्ट आने से पहले खाया जहर, बिलखते पिता बोले दो विषय का पेपर ठीक नहीं बना था, तनाव में था बेटा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ में 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट खराब आने के डर से एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के फतेगंज गांव की है। पिता ने उसे एटीएम से पैसे निकालने के लिए भेजा था तभी बेटे ने अपने पिता को कॉल करके जहर खाने की बात कही और कॉल काट दिया। बताया जा रहा है कि एग्जाम में फेल होने जाने के डर से छात्र परेशान रहता था। पुलिस ने बताया कि कमल राठिया का ओमप्रकाश राठिया बड़ा बेटा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।

टेंशन में था छात्र
पिता कमल राठिया ने बताया कि बचपन से ही पढऩे लिखने में ओम प्रकाश होशियार था। 10वीं में भी वह अच्छा अंक हासिल कर बायो विषय लिया था। पेपर के बाद से वह परेशान था। अक्सर कहता था कि 2 विषय का पेपर ठीक से नहीं बन पाया है। उसे समझाया भी था। एक वर्ष और पढ़ाई कर अच्छे अंक ले आना।

खा लिया जहर
मृतक ओमप्रकाश के पिता कमल राठिया ने बताया कि बेटे को एटीएम देकर पैसे निकालने भेजा था, वह बाइक पर सवार होकर अकेले गया हुआ था। इसी बीच उसने फोन कर बताया कि पिताजी मैं जहर सेवन कर लिया हूं, बस ये बात कहते हुए उसने फोन काट दिया। इसके बाद छात्र के पिता सकते में आ गए। घबराकर तत्काल उसके बताए पते पर पहुंचे और करतला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बेहोशी की हालत में इलाज के बाद कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।