@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में एक सरकारी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर ने अपने केबिन में बैठी महिला फिजियोथेरेपिस्ट की डंडे से पिटाई कर दी। यहीं नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे बीएमओ को भी महिला डॉक्टर ने पत्थर से मारने की कोशिश की। यह पूरा मामला गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक गौरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को सामान्य कामकाज चल रहा था। तभी यहां पदस्थ संविदा महिला चिकित्सक डॉक्टर पूजा मिश्रा अपनी स्कूटी से पहुंची। उन्होंने अपने चैंबर में काम कर रहीं महिला फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर ज्योतिमाला बंजारे से न कुछ कहा न सुना, सीधे उनकी डंडे से पिटाई करने लगी। वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन महिला डॉक्टर पूजा मिश्रा ज्योतिमाला की पिटाई करती रहीं।
पुलिस में करेंगे शिकायत
बीएमओ डॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य संबंधितों के बयान के बाद पूरे सबूत सहित प्रतिवेदन जल्द ही पुलिस को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक संविदा पर पदस्थ है। इस घटना से कर्मचारियों में डर है।
बीएमओ से भी की बदतमीजी
जिस समय महिला डॉक्टर फिजियोथेरेपिस्ट को मार रही थी उसी समय गौरेला बीएमओ डॉक्टर अभिमन्यु सिंह वहां पहुंचे, तो महिला डॉक्टर ने उनसे भी बदतमीजी की। डॉ. पूजा ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें भी पत्थर उठाकर मारा। तब डॉक्टर अभिमन्यु ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ज्योतिमाला बंजारे को चोट आई है।