बीजापुर में नक्सलियों ने दो भाईयों को उतारा मौत के घाट, जन अदालत लगाकर घोंटा गला और गांव के पास जंगल में फेंक गए लाश

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बीजापुर. छत्तीसगढ़ में लगातार एनकाउंटर से नक्सली बौखला गए हैं। बीजापुर में बौखलाए हुए नक्सलियों ने दो भाईयों की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी। दोनों के शव को गांव के समीप जंगल में फेंक दिया। दोनों भाईयों का शव गुरुवार को जंगल में मिला। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना तर्रेम थाना क्षेत्र की है। छुटवाई गांव निवासी जोगा माड़वी और हूंगा माड़वी चचेरे भाई थे। एक दिन पहले ही नक्सली दोनों को अगवा कर ले गए थे। इसके बाद जन अदालत में उन्हें मार डाला। एक पर पुलिस का मुखबिर होने और दूसरे पर पुलिस कैंप के लिए जमीन देने का आरोप लगाया था।

मिल रही लगातार धमकी
बताया जा रहा है कि परिजनों पर ग्रामीण दोनों के शवों का जल्दी अंतिम संस्कार करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही उन्हें पुलिस के पास न जाने और एफआईआर नहीं कराने की धमकी भी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में नक्सलियों ने दोनों युवकों का पहले गला घोंट दिया। वारदात के बाद नक्सलियों ने शवों को गांव के ही जंगल में लाकर फेंक दिया था। सुबह इसकी जानकारी परिजनों को मिली। इसके बाद वे शवों को घर ले गए। इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में है।