Monday, December 29, 2025
Home » Blog » भिलाई में भतीजे के हत्या के आरोपी को चाचा ने रिवाल्वर लेकर मोहल्ले में दौड़ाया, जमानत मिलते ही पीडि़त परिवार को चिढ़ा रहा था लड़का

भिलाई में भतीजे के हत्या के आरोपी को चाचा ने रिवाल्वर लेकर मोहल्ले में दौड़ाया, जमानत मिलते ही पीडि़त परिवार को चिढ़ा रहा था लड़का

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के छावनी में हत्या के आरोपी नाबालिग को दो लोगों ने रिवाल्वर लेकर पूरे मोहल्ले में दौड़ा दिया। दरअसल पूरी घटना छावनी थाना क्षेत्र के शिवम हत्याकांड से जुड़ी हुई है। हत्याकांड में शामिल नाबालिग आरोपी जमानत पर रिहा होकर पीडि़त परिवार को अनर्गल बातें कहकर चिढ़ा रहा था। जिससे आक्रोशित होकर मृतक शिवम के रिश्तेदार ने उसे डराने मोहल्ले में कट्टा लेकर दौड़ा दिया। इस दौरान नाबालिग आरोपी अपनी जान बचाकर भाग गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जमानत पर छूटा है आरोपी
रिवाल्वर लेकर दौड़ाने की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची। आरोपी करण साव और संतोष साव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 राउंडर रिवाल्वर जब्त किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। छावनी सीएसपी हरीष पटले ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। शिवम हत्याकांड में शामिल करीब 17 वर्षीय नाबालिग जमानत पर छूट गया है। वह मोहल्ले में शिवम की हत्या को लेकर परिवार वालों को चिढ़ाने जैसी बाते करने लगा।

शिवम के रिश्तेदार करण साव और संतोष साव गुस्से में आ गए। उसको धमकाने और डराने का उद्देश्य बनाया। इसी बीच पता चला कि हत्या में शामिल सुमित चौहान की बड़ी मां के घर जेल से छूटा नाबालिग आया है। तब करण और संतोष रिवाल्वर और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और घर की तलाशी ली। नाबालिग नहीं मिला। जिसके बाद अन्ना चौक पर जेल से छूटा नाबालिग आरोपी दिखाई दे दिया। इस पर करण और संतोष उसे दौड़ा दिया। वह भाग कर अपनी जान बचाया।

ad

You may also like