@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में शुक्रवार को एक व्यापारी उठाईगिरी का शिकार हो गया। छावनी थाने से महज चंद मीटर दूर पावर हाउस मार्केट में खरीदारी करने आए व्यापारी के गाड़ी की डिक्की से बदमाशों ने दो लाख रुपए पार कर दिया। वहीं बदमाशों की यह करतूत घटना स्थल के पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में दो युवक गाड़ी के पास नजर आ रहे हैं। फिलहाल छावनी पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर छानबीन शुरू कर दी है।
रंग गुलाल खरीदने आया था व्यापारी
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राज किराना डूंडेरा का व्यापारी होली पर्व पर रंग गुलाल खरीदी के लिए लिंक रोड पावर हाउस पहुंचा था। व्यापारी ने अपने गाड़ी की डिग्गी में 2 लाख रुपए नकद रखा था। मौका पाकर जिसे अज्ञात आरोपियों ने पार कर दिया। व्यापारी ने घटना की सूचना तत्काल छावनी पुलिस को दी। छावनी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे । जिसमें दो युवक वाहन के समीप दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।