भिलाई में ASP ने थानेदारों के सामने लगाई 125 से ज्यादा गुंडा निगरानी बदमाशों की क्लास, बोले सुधर जाओ नहीं तो…

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. त्योहारों के सीजन को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में रविवार को दुर्ग-भिलाई शहर के 125 से ज्यादा गुंडा निगरानी बदमाशों की क्लास लगाई गई। SP जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर सभी बदमाशों को सख्त हिदायत दी गई। ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और गुण्डे बदमाशों पर पर्याप्त नियंत्रण बनाए रखने के लिए उनकी क्लास ली गई।

की जाएगी ठोस कार्रवाई
उपस्थित निगरानी और गुण्डा बदमाशों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में भविष्य में अपराधिक घटनाएं घटित न करें। शिकायतों से दूर रहे। अपने आचरण पर पर्याप्त सुधार लाए। इसके उपरांत भी यदि किसी भी निगरानी एवं गुण्डा बदमाश के विरूद्ध कोई भी शिकायत या अपराध की जानकारी प्राप्त होती है, तो उसके विरूद्ध नए कानूनों के तहत विभिन्न धाराओं में ठोस कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपस्थित बदमाशों ने भी अपराध से दूर रहने हेतु पुलिस को आश्वस्त किया।

इन थानों के प्रभारी रहे उपस्थित
इस दौरान सुखनंदन राठौर, शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अभिषेक झा शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, विजय यादव, निरीक्षक थाना प्रभारी दुर्ग, प्रशांत मिश्रा, निरीक्षक थाना प्रभारी भिलाई नगर, आनंद शुक्ला, निरीक्षक थाना प्रभारी नेवई उपस्थित थे ।