@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई में अब तक के सबसे बड़े साइबर ठग का मामला सामने आया है। यहां एक रिटायर्ड BSP कर्मी से एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। ठग ने CBI अधिकारी बनकर एक NRI के पिता को फोन किया। उसने बैंक में घोटाले की जांच का हवाला देकर अकाउंट के डिटेल्स ले लिए। उसमें से 1 करोड़ रुपए से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।
वॉट्सऐप कॉल आया
सेक्टर 10 सड़क 23 क्र्वाटर 15 ए भिलाई निवासी सुखदेव सिंह (48 साल) ने भिलाई नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि वो अमेरिका मे एक प्राईवेट कंपनी मे जॉब करता है। उसके पिता सुखचैन सिंह भुई (77 वर्ष) बीएसपी से रिटायर्ड हैं। सेक्टर 10 भिलाई स्थित मकान में रहते हैं। पीडि़त के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को 24 मई 2024 को उनके मोबाइल में एक वॉट्सऐप कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सीबीआई आधिकारी बताया। उसने कहा कि का जिस बैंक में खाता है, वहां एक फ्रॉड का मामला सामने आया है। इसलिए वो लोग बैंक के सभी खाते चेक कर रहे हैं।
जांच के नाम पर मांगा बैंक डिटेल
उसने पिता से बैंक का डिटेल मांगा और कहा कि उनके खाते की जांच कर वेरिफिकेशन करना है। इसके बाद 1 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 के बीच तक कुल सात अलग-अलग किश्तों में उसने उनके पिता से आरटीजीएस के जरिए 1 करोड़ लाख 90 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए।