Home » Blog » अंबिकापुर में एसीबी ने जल संसाधन विभाग के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

अंबिकापुर में एसीबी ने जल संसाधन विभाग के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

by cgprimenews.com
0 comments

Big Breaking. रायपुर. CG Prime News. एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम ने गुरुवार दोपहर जल संसाधन विभाग के क्लर्क (लिपिक) को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत की मांग 4 साल पहले विभाग से चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त व्यक्ति से गेच्यूटी व पेंशन प्रकरण के निराकरण के एवज में की गई थी। जल संसाधन विभाग संभाग क्रमांक-1 अंबिकापुर में शहर का एक व्यक्ति चौकीदार के पद से वर्ष 2015 में रिटायर हुआ था। उसका गेच्यूटी व पेंशन प्रकरण का निराकरण 4 साल बाद भी नहीं किया गया था।

जब वह गे्रच्यूटी व पेंशन की राशि के लिए विभाग के क्लर्क विनय कुमार सिन्हा के पास पहुंचा तो उसने प्रकरण बनाने के एवज में 7 हजार रुपए और रिश्वत की डिमांड की, जबकि पूर्व में वह 3 हजार रुपए ले चुका था। यह बात सेवानिवृत्त चौकीदार ने अपने बेटे लोचन सिंह को बताई। इस पर लोचन सिंह ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की। एसीबी की टीम ने रिश्वत की डिमांड करने वाले बाबू को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर पीडि़त को केमिकल लगा 7 हजार रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा।

केमिकल लगे 7 हजार रुपए पुलिस ने किया बरामद

दफ्तर में जैसे ही क्लर्क विनय कुमार सिन्हा ने रिश्वत के रुपए लिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से केमिकल लगे 7 हजार रुपए भी बरामद किए। कार्रवाई में एसीबी के उप पुलिस अधीक्षक गौरव मंडल, निरीक्षक प्रमोद खेस, आरक्षक राजेश यादव, उपेंद्र यादव व योगेंद्र सिंह शामिल रहे।

ad

You may also like

Leave a Comment