Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking : कार्तिक राम के परिजनों के साथ बैठक में CEO ने कहा सेल की अनुकंपा नियुक्ति पॉलिसी में यह प्रकरण नहीं रखता आर्हता

Big Breaking : कार्तिक राम के परिजनों के साथ बैठक में CEO ने कहा सेल की अनुकंपा नियुक्ति पॉलिसी में यह प्रकरण नहीं रखता आर्हता

by cgprimenews.com
0 comments

CG Prime News@ दुर्ग. भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के साथ बीएसपी के पूर्व कर्मी स्वर्गीय कार्तिक राम के परिजनों के साथ बैठक हुई। परिजनों के हर पहलू पर निर्देशक प्रभारी ने सहजता से उत्तर दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि पूरे प्रकरण का उन्होंने बारीकी से अध्ययन किया है और यह पाया है कि अनुकम्पा नियुक्ति की सेल की पालिसी के अन्तर्गत यह प्रकरण अहर्ता नहीं रखता। क्योंकि रिकार्ड्स के अनुसार उनके रोग और चिकित्सा विवरण पालिसी के प्रावधानों पर पूरे नहीं उतरते। प्रबंधन मृत कर्मी के परिवार जनों के प्रति पूरी सद्भावना और सहानुभूति रखता है। नियमों के दायरे में तात्कालिक और दीर्घकालिक सहायता अवश्य उपलब्ध कराई जाएगी ।

पूर्व में कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन सुरेश कुमार दुबे के साथ हुई बैठक में परिजनों को आश्वस्त किया गया था कि उनकी बैठक निदेशक प्रभारी के साथ 9 मार्च को कराई जाएगी ताकि वे शीर्ष प्रबंधन को सीधे अपनी बात कह सकें और तथ्य प्रस्तुत कर सकें। संयंत्र की परिस्थितियों के कारण यह बैठक 9 मार्च की जगह 12 मार्च को कराई गई। स्वर्गीय कार्तिक राम के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति के विषय मे विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। स्व. कार्तिक राम की पत्नी आसन बाई तथा समाज के अन्य सदस्यों ने अनुकम्पा नियुक्ति की मांग दोहराई।बैठक में कार्यपालक निदेशक सुरेश कुमार दुबे, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक निशा सोनी भी उपस्थित रही।

कार्तिक राम के निधन पर दुख प्रकट किया

अनिर्बान दासगुप्ता ने सर्वप्रथम स्व कार्तिक राम के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि यह दुखद है कि श्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा और भरपूर प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका । उन्होंने  परिजनों को आश्वस्त किया कि कंपनी के नियमों के तहत कार्मिक के परिवार को प्रबंधन हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि परिवारजन प्रबंधन की EFBS योजना का लाभ अवश्य लें। उनके आश्रितों को भविष्य में भी सहायता देने का और पूरे परिवार के अच्छे भविष्य के लिए यथासंभव सहयोग का वचन दिया।

ad

You may also like

Leave a Comment