Monday, December 29, 2025
Home » Blog » सेहत पर असर : मौसम की मार, धूप, बारिश और बदली ने अस्पतालों में बढ़ा दी संक्रमित मरीजों की भीड़

सेहत पर असर : मौसम की मार, धूप, बारिश और बदली ने अस्पतालों में बढ़ा दी संक्रमित मरीजों की भीड़

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

भिलाई . मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार को दुर्ग जिले के एक दो हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। सक्रिय मानसून के बीच इन दिनों मौसम हर दिन बदल रहा है। कभी तेज धूप और उमस है तो कुछ रिमझिम वर्षा का दौर जारी है।

इसके अलावा इस समय रात को सर्वाधिक बारिश हो रही है। वहीं दिन में मौसम खुला है। कुछ जगहों पर खंड वर्षा में छिटपुट बारिश बनी हुई है। बुधवार की रात को भी दुर्ग जिले में 12.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।  दुर्ग-भिलाई में तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन आउटर क्षेत्रों में करीब 30 मिनट झमाझम बारिश हुई।

इससे दुर्ग जिले के तापमान में भी अंतर आ गया है। इस समय 29.6 डिग्री सेल्सियस है, जबकि रात का न्यूनतम पारा 22.6 डिग्री पर स्थिर बना हुआ है। तेज बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है।

अस्पतालों में लगी भीड़मौसम में हर पल बदलाव के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इन दिनों  अस्पातलों और निजी डॉक्टरों के क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ है। भिलाई शहर के एमडी मेडिसिन डॉ. सुधीर गांगेय ने बताया कि बारिश के मौसम में तापमान के बदलाव से वायरल सबसे ज्यादा फैलता है।

सर्दी, जुकाम, हाथ, पैर में दर्द व  बुखार की तीव्रता रहती है। कई बार यह मिमोनिया तक पहुंच सकता है। ऐसे लोग जिन्हें जुकाम या बुखार हैं, वें तुरंत दवाइयां शुरू करें। इसके साथ ही खुद को आइसोलेट कर लें, ताकि परिवार के दूसरे लोगों को संक्रमण न फैल जाए। इसके अलावा जिन लोगों को कई दिनों से बुखार और कमजोरी लग रही है वे तुरंत जाकर डेंगू की जांच कराएं।

ad

You may also like