जुलाई माह में हुआ था तबादला
CG Prime News@भिलाई. चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अजय यादव को इंटेलिजेंस से हटाकर बिलासपुर आईजी की जिम्मेदारी दी गई। वहीं वर्ष 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस आईजी बनाया गया।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने जुलाई महीने में आईजी आनंद छाबड़ा को दुर्ग से बिलासपुर भेजा था। अचानक फिर से निर्णय लेते हुए बिलासपुर से उन्हें इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व में भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। हालांकि पुलिस विभाग में अचानक इस तरह से तबादला होना चर्चाओं को गरम करना हैं।