– 8 से 10 लाख की ब्राउन समेत अन्य सामान जप्त
CG Prime News@मनीष चौबे/भिलाई. वैशाली नगर पुलिस ने नशीला पदार्थ को लेकर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। आईपीएस के नेतृत्व में ड्रग्स पेडलर की पखवाड़े भर रैकी की। इसके बाद पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के कब्जे से 147.86 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल ₹70000 नगद बरामद किया है।
रविवार को एसपी सिंहा पत्रवार्ता में नशीला पदार्थ हेरोइन के बारे में खुलासा किए। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नुतन सिंग नामक महिला अपने घर के चबुतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री कर रही है। सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा टीम गठित की गई। उप निरीक्षक कमला यादव, हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताये हुलिया के अनुसार एक महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पूछने पर नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह निवासी हाउस-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 बतायी। जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मादक पदार्थ (चिट्टा) वजन 147.860 ग्राम किमती 7,40,000 रूपये, बिक्री में तौल इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल (कागज) तथा बिक्री रकम 24070/ रुपए जप्त किया। आरोपियो से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर बतायी कि उसका दुसरा पति दलबीर सिंग द्वारा पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) खरीद कर लाकर उसे बिक्री करने को देता था। आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) स्वयं पंजाब से लाकर देता है एवं रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव व अन्य जगहो पर भी माल को खपाना बताया।
न्यायिक रिमांड पर दोनों को भेजा गया जेल
आरेापी दलबीर सिंह के कब्जे से 2 नग मोबाईल एवं मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720/- रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। आरोरियों के खिलाफ धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपीया नुतन सिंग और दलबीर सिंह को न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
ट्रेन के जरिए पंजाब से करता था सप्लाई
पुलिस ने बताया कि एक महीना पहले ही आरोपी के भतीजा को पकड़ा था। उसके पास ब्राउन शुगर जब्त कर उसे जेल भेजा। इसी दौरान पुछताछ में पुलिस को सुराग मिले। आरोपी पंजाब से ट्रेन के जरिए बैंग में रखकर ब्राउन शुगर और हिरोइन की सप्लाई करता था।